-
बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए सालों तक फिल्मों से दूरी बनाए रखी थी। जया ने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) की परवरिश खुद की और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों में काम करते रहे। अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में अपने और श्वेता के बचपन से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं। इसी इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि उनकी मां जया ने उनकी बहन श्वेता को सीख दी थी कि, किस तरह के आदमी पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए। तो चलिए आपको भी बताएं कि जया की ये सीख क्या थी।
-
अभिषेक बच्चन ने अपने बचपन से जुड़ी कई बातें द कपिल शर्मा शो में बताई थीं। उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी मां बचपन में दोनों बच्चों को संभालती थीं और किसी भी गलती पर मार उन्हें पहले पड़ती थी।
-
अभिषेक ने बताया कि उनकी बहन श्वेता उनसे बड़ी थी लेकिन पिटाई के समय पहले नंबर उनका ही आता था। श्वेता अपनी मां की फिल्म देखकर रो पड़ती थीं और मां को लगता था कि उन्होंने श्वेता को रुलाया था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-life-secrets-know-all-about-dharmendra-costar-rajkumar-interesting-unknown-facts-amitabh-friend-danny-revealed/1709113/ "> नशे में टल्ली होने के बाद ये काम जरूर करते राजकुमार, अमिताभ के दोस्त ने खोले थे कई राज </a> )
-
इस इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि उनकी मां जया ने उनकी बहन को बताया था कि जिस आदमी की छाती पर बाल नहीं होते वह विश्वसनीय नहीं होता है।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sachin-tendulkar-had-felt-shame-in-front-of-amitabh-bachchan-because-of-his-son-arjun-tendulkar/1709405/ "> जब बेटे के कारण सचिन तेंदुलकर को अमिताभ बच्चन के सामने होना पड़ा था शर्मिंदा </a> )
-
अभिषेक ने बताया कि जया बच्चन को ऐसा लगता था कि छाती पर बाल मर्द की विश्वसनीयता को दर्शाता है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/director-gave-more-money-to-amitabh-bachchan-rajkumar-was-furious-and-kept-such-demand/1709181/ "> डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन को दिये ज्यादा पैसे तो भड़क गए थे राजकुमार, कर दी थी ऐसी डिमांड </a> )
-
शो में अभिषेक ने मजाकिया लहजे में बताया कि उनकी छाती पर बहुत बाल हैं और वह बेहद विश्वसनीय हैं।(All Photos: Social Media)